हज़रत फ़क़ीह अबुल-लैस समरकंदी रह० ने अपनी किताब 'तंबीहुल गाफ़िलीन' में वहब बिन मुनब्बा रजि० से एक रिवायत नक़ल फ़रमाई है। उसमें है कि हुज़ूर सल्ल० ने शैतान से पूछा कि ऐ मलऊन! तेरे कितने दुश्मन हैं? तो शैतान ने जवाब दिया कि पंद्रह क़िस्म के लोग मेरे दुश्मन हैं:
1. सबसे पहले दुश्मन आप (सल्ल०) हैं।
2. आदिल बादशाह और आदिल हुक्काम।
3. मुतवाज़े मालदार।
4. सच्चा ताजिर।
5. ख़ुशूअ करनेवाला आलिम ।
6. खैरख्वाही करनेवाला मोमिन
7. रहम दिल मोमिन
8. तौबा करके साबित कदम रहनेवाला।
9. हराम से परहेज करनेवाला ।
10. हमेशा पाक रहनेवाला मोमिन।
11. कसरत से सदक़ा करनेवाला मोमिन ।
12. लोगों के साथ अच्छा बर्ताव करनेवाला मोमिन ।
13. लोगों को नफ़ा पहुँचानेवाला मोमिन ।
14. कुरआन करीम की हमेशा तिलावत करनेवाला आलिम व हाफ़िज़ ।
15. रात में ऐसे वक्त तहज्जुद और नफ़्ल पढ़ने वाला, जिस वक्त सब लोग सो चुके हों।